(अदिति खन्ना)
लंदन, 17 जुलाई (भाषा) ब्रिटेन के ऐतिहासिक आम चुनाव के कुछ दिन बाद, बुधवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय ने संसद को संबोधित किया और आगामी वर्ष के लिए लेबर पार्टी की नयी सरकार की विधायी योजनाओं की रूपरेखा पेश की।
नयी सरकार के संसदीय एजेंडे को निर्धारित करने वाले अभिभाषण में करीब 40 विधेयकों और अन्य नीतिगत प्राथमिकताओं का जिक्र था जिन्हें प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर लागू करना चाहते हैं।
अभिभाषण के मुख्य आकर्षण आर्थिक विकास, गृह निर्माण और रेलवे के राष्ट्रीयकरण जैसे मुद्दे रहे। इसके साथ ही इसमें ‘देश के हर कोने में धन का सृजन और कामकाजी लोगों के जीवन स्तर में सुधार’ पर जोर दिया गया है।
सरकार द्वारा तैयार भाषण को पढ़ते हुए 75 वर्षीय महाराजा ने कहा, ‘मेरी सरकार का विधायी कार्यक्रम मिशन-आधारित होगा और सुरक्षा, निष्पक्षता और सभी के लिए अवसर के सिद्धांतों पर आधारित होगा।’
महाराजा चार्ल्स तृतीय ने कहा, ‘आर्थिक विकास सुरक्षित करना बुनियादी मिशन होगा। मेरी सरकार व्यवसाय और कामकाजी लोगों – दोनों के साथ एक नयी साझेदारी की तलाश करेगी और सभी समुदायों के लिए धन सृजन को प्राथमिकता देकर देश को जीवन यापन की लागत की चुनौतियों से बाहर निकलने में मदद करेगी।’’
इससे पहले, महाराजा चार्ल्स और महारानी कैमिला ने बकिंघम पैलेस से लंदन के वेस्टमिंस्टर पैलेस तक बग्घी में यात्रा की जिसे घोड़े खींच रहे थे।
महाराजा और महारानी के सदन से चले जाने के बाद नए संसदीय सत्र की औपचारिक शुरुआत हुई। दोनों सदनों – कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्ड्स – में अभिभाषण पर कई दिनों तक चर्चा होगी और उसके बाद मतदान कराया जाएगा।
सरकार ने कहा है कि उसके विधेयक घरों और बुनियादी ढांचे के निर्माण में तेजी लाने, परिवहन में सुधार, रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने और स्वच्छ, हरित ऊर्जा को सुरक्षित करने के साथ अर्थव्यवस्था को बढ़ाना देने पर केंद्रित हैं। सरकार का जोर देश के हर हिस्से को बेहतर बनाने में मदद करने पर है।
पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करते हुए, स्टॉर्मर ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सुधारों का प्रस्ताव रखा है ताकि सदन के आकार को कम किया जा सके। नयी सरकार ने युवाओं के धूम्रपान करने पर प्रतिबंध के लिए भी विधेयक का प्रस्ताव किया है।
भाषा अविनाश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
