scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमविदेशमलेशिया में जेमाह इस्लामिया के संदिग्ध सदस्य ने थाने में दो पुलिस कर्मियों की हत्या की

मलेशिया में जेमाह इस्लामिया के संदिग्ध सदस्य ने थाने में दो पुलिस कर्मियों की हत्या की

Text Size:

कुआलालंपुर, 17 मई (भाषा) मलेशिया में शुक्रवार तड़के एक व्यक्ति ने एक थाने में घुसकर दो पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी और एक अन्य अधिकारी को घायल कर दिया। बाद में हमलावर को मार गिराया गया।

राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख रज़ारुद्दीन हुसैन ने कहा कि हमलावर के घर में अल-कायदा से जुड़े एक संदिग्ध दक्षिण पूर्व एशियाई आतंकवादी नेटवर्क जेमाह इस्लामिया से संबंधित सामग्री मिली है और उसके परिवार के पांच सदस्यों को जांच के लिए गिरफ्तार किया गया है जो इस संगठन के सदस्य बताए जाते हैं।

अधिकारी ने बताया कि हमलावर नकाब पहनकर अपनी मोटरसाइकिल से थाने आया। उसके पास एक हथियार था। रज़ारुद्दीन ने कहा कि उसके पास ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला एक गद्देदार थैला भी था।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि उस व्यक्ति ने पहले एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी और फिर मृत पुलिसकर्मी की बंदूक से दूसरे कर्मी की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने इसके बाद एक तीसरे अधिकारी को घायल कर दिया।

उन्होंने कहा कि बाद में वह गोली लगने से मारा गया।

रज़ारुद्दीन ने कहा, ”हमलावर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस ने जोहर प्रांत में 20 अन्य संदिग्ध जेमाह इस्लामिया सदस्यों की पहचान की है और जांच के लिए उन्हें खोजा जाएगा। देश भर के पुलिस थानों में सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।”

अमेरिका द्वारा आतंकवादी समूह घोषित जेमाह इस्लामिया को फिलीपीन और इंडोनेशिया में हमलों के लिए व्यापक रूप से दोषी ठहराया जाता है। आतंकी समूह ने 2002 में इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर बम विस्फोट किया था, जिसमें 202 लोग मारे गए थे। मृतकों में ज्यादातर विदेशी पर्यटक थे।

भाषा वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments