scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशभारत-रूस का संयुक्त उद्यम जल्द ही श्रीलंका में मट्टाला हवाई अड्डे का संचालन करेगा: विमानन मंत्री

भारत-रूस का संयुक्त उद्यम जल्द ही श्रीलंका में मट्टाला हवाई अड्डे का संचालन करेगा: विमानन मंत्री

Text Size:

कोलंबो, तीन जुलाई (भाषा) श्रीलंका के विमानन मंत्री निमल सिरिपाला डी सिल्वा ने बुधवार को यहां कहा कि हंबनटोटा में घाटे में चल रहे मट्टाला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन का काम अगले कुछ सप्ताह में भारत-रूस के संयुक्त उपक्रम को सौंप दिया जायेगा।

भारत-रूस के संयुक्त उद्यम को अप्रैल में दक्षिणी श्रीलंका के हंबनटोटा में मट्टाला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन सौंपा गया था।

डी सिल्वा ने संवाददाताओं से कहा कि घाटे में चल रहे मट्टाला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारत-रूस संयुक्त उद्यम को सौंपने के लिए अगले कुछ हफ्तों में कार्यवाही की जाएगी।

इससे पहले नौ जनवरी को हुई श्रीलंकाई कैबिनेट की बैठक में संभावित पक्षों द्वारा अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित करने को मंजूरी दी गई थी। इसके बाद पांच प्रस्ताव प्राप्त हुए और मंत्रिमंडल द्वारा नियुक्त परामर्शदात्री समिति ने भारत की शौर्य एयरोनॉटिक्स (प्राइवेट) लिमिटेड और रूस की एयरपोर्ट्स ऑफ रीजन्स मैनेजमेंट कंपनी को 30 वर्ष की अवधि का प्रबंधन अनुबंध देने का निर्णय लिया था।

पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के नाम पर रखा गया मट्टाला हवाई अड्डा, राजपक्षे के लगभग एक दशक लंबे शासन की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक था।

भाषा देवेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments