scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशभारत ने मोदी की रूस यात्रा की जेलेंस्की द्वारा आलोचना करने पर यूक्रेन से नाखुशी जतायी

भारत ने मोदी की रूस यात्रा की जेलेंस्की द्वारा आलोचना करने पर यूक्रेन से नाखुशी जतायी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मास्को यात्रा की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा आलोचना किये जाने के कुछ दिन बाद भारत ने यूक्रेन को उसकी टिप्पणियों पर अपनी नाखुशी से अवगत कराया है। राजनयिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समझा जाता है कि दिल्ली में यूक्रेन के मिशन को जेलेंस्की की टिप्पणी को लेकर भारत की नाखुशी से अवगत कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि (जेलेंस्की की) टिप्पणी पर भारत के विचारों के बारे में यूक्रेन को बताया गया। वैसे इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पिछले मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मोदी की मास्को यात्रा को ‘बहुत बड़ी’ निराशा तथा शांति प्रयासों के लिए ‘विनाशकारी झटका’ बताया था।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जेलेंस्की ने कीव में एक बाल अस्पताल पर हमले समेत यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमलों का खासतौर पर जिक्र किया था।

मोदी आठ और नौ जुलाई को रूस की यात्रा पर थे। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद मोदी की यह पहली रूस यात्रा थी।

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments