scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशभारत के 64 वर्षीय सिख श्रद्धालु की पाकिस्तान में तीर्थयात्रा से लौटते वक्त मौत

भारत के 64 वर्षीय सिख श्रद्धालु की पाकिस्तान में तीर्थयात्रा से लौटते वक्त मौत

Text Size:

लाहौर (पाकिस्तान), दो जुलाई (भाषा) तीर्थयात्रा पर पाकिस्तान गए सिखों के 450 से अधिक लोगों के समूह में शामिल 64 वर्षीय एक भारतीय नागरिक की स्वदेश लौटते वक्त दिल का दौरा पड़ने से वाघा-अटारी सीमा पर मौत हो गयी।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने मंगलवार को बताया कि पंजाब के अमृतसर से देव सिंह सिद्धू महाराजा रणजीत सिंह की 185वीं पुण्यतिथि में भाग लेने तथा धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए पाकिस्तान आए थे।

खबर में कहा गया है कि अन्य सिख श्रद्धालुओं के साथ भारत लौटते वक्त सिद्धू को भारतीय आव्रजन कक्ष में दिल का दौरा पड़ा। तत्काल चिकित्सीय उपचार देने के बाजवूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पिछले सप्ताह, भारत से कम से कम 455 सिख महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि से जुड़े समारोहों में भाग लेने के लिए यहां आए थे।

करतारपुर साहिब में भारत से आए 450 से अधिक सिखों की उपस्थिति में सिख साम्राज्य के प्रथम शासक महाराजा रणजीत सिंह की पुन: संरक्षित प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। धार्मिक चरमपंथियों ने पहले इस प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

महाराजा रणजीत सिंह की नौ फुट ऊंची कांसे की प्रतिमा सबसे पहले 2019 में उनकी ‘समाधि’ के समीप लाहौर किले में स्थापित की गयी थी। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं ने दो बार इसमें तोड़फोड़ की है।

पंजाब के महान सिख शासक की प्रतिमा ब्रिटेन की एक संस्था की ओर से लाहौर के लोगों को उपहार स्वरूप दी गयी थी।

सिख साम्राज्य की स्थापना करने वाले महाराजा रणजीत सिंह ने 19वीं सदी के पूर्वार्ध में उत्तरपश्चिम भारतीय उपमहाद्वीप पर शासन किया था।

भाषा

गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments