scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमविदेशब्रिटेन की दक्षिण एशियाई सेलिब्रिटी-2022 सूची में जूनियर एनटीआर, राम चरण संयुक्त रूप से शीर्ष पर

ब्रिटेन की दक्षिण एशियाई सेलिब्रिटी-2022 सूची में जूनियर एनटीआर, राम चरण संयुक्त रूप से शीर्ष पर

Text Size:

लंदन, 14 दिसंबर (भाषा) दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म ‘आरआरआर’ में एक साथ नजर आए लोकप्रिय भारतीय अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण ‘दुनिया में शीर्ष 50 एशियाई हस्तियों’ की ब्रिटेन की वार्षिक सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

एस. एस. राजामौली द्वारा निर्देशित ‘आरआरआर’ ने दो गोल्डन ग्लोब नामांकन के साथ कई अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने का कीर्तिमान स्थापित किया है। तेलुगु सिनेमा के दोनों कलाकार लोकप्रियता के मामले में अन्य दक्षिण एशियाई सितारों से आगे हैं।

ब्रिटेन के साप्ताहिक समाचार-पत्र ‘ईस्टर्न आई’ में शुक्रवार को प्रकाशित होने वाली 2022 की सूची में भारत में क्षेत्रीय भाषा के सिनेमा पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने के लिए दोनों की सराहना की गई है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments