scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमविदेशब्रिटिश नागरिक ने 16वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह किया

ब्रिटिश नागरिक ने 16वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह किया

Text Size:

काठमांडू, 16 मई (भाषा) ब्रिटेन के 48 वर्षीय केंटन कूल ने दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट 16वीं बार फतह की है और वह यह कारनामा करने वाले पहले गैर-नेपाली नागरिक बन गए हैं।

‘द गार्डियन’ की सोमवार को प्रकाशित खबर में कूल के इंस्टाग्राम पेज के हवाले से बताया गया है कि दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड के ग्लूसेस्टरशायर के रहने वाले कूल रविवार सुबह 16वीं बार माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे।

कूल को तेज हवाओं के कारण माउंट एवरेस्ट के शिखर तक पहुंचने में देरी हुई। पर्यटकों को माउंट एवरेस्ट चढ़ने में मदद करने वाले अनेक नेपाली गाइड्स ने एवरेस्ट की चढ़ाई कई बार पूरी की है।

अभी यह रिकॉर्ड कामी रीता के नाम पर है, जिन्होंने पिछले हफ्ते 52 साल की उम्र में 26वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह किया।

कूल ने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में स्थानीय गाइड्स को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘‘पर्वत का सुपरहीरो’’ बताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय गाइड्स ने ‘‘हमारे लिए काफी मेहनत की।’’

कूल ने पहले अन्य पर्वतारोहियों के साथ एवरेस्ट की चढ़ाई की है।

मई दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई का सबसे पसंदीदा वक्त है और नेपाल सरकार ने मौजूदा मौसम के दौरान पर्वतारोहण के लिए 316 परमिट जारी किए हैं।

काठमांडू पोस्ट की खबर के अुनसार, पिछले सप्ताह एक दिन में 150 पर्वतारोही एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे थे।

भाषा

गोला वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments