scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की प्रतिष्ठा ‘बेदाग’ होनी चाहिए : मरियम नवाज

पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की प्रतिष्ठा ‘बेदाग’ होनी चाहिए : मरियम नवाज

Text Size:

इस्लामाबाद, 12 मई (भाषा) पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन की नेता मरियम नवाज ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश का नया सेना प्रमुख ‘बेदाग’ छवि का व्यक्ति होना चाहिए। उन्होंने यह बात रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की इस टिप्पणी के बाद कही कि पूर्व आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के नाम पर सेना के शीर्ष पद के लिए विचार किया जा सकता है।

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम इन आरोपों के चलते हमीद की निंदा करती रही हैं कि उन्होंने आईएसआई प्रमुख के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का समर्थन किया था। हालांकि सेना ऐसे आरोपों को खारिज करती रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने रक्षा मंत्री की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पाकिस्तान की एकता और सुरक्षा के लिए देश सेना की ओर देखता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि सेना प्रमुख एक योग्य और बेदाग व्यक्ति हो ताकि लोग पाकिस्तानी सेना को सलाम कर सकें।’

पाकिस्तान के मौजूदा सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस साल नवंबर के अंत तक सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

जनरल फैज हमीद ने 16 जून, 2019 से 19 अक्टूबर, 2021 तक आईएसआई प्रमुख के रूप में कार्य किया और वर्तमान में वह पेशावर कोर कमांडर के रूप में तैनात हैं।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments