scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशनेपाल में जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोगों की मौत

नेपाल में जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोगों की मौत

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, दो जुलाई (भाषा) पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को एक जीप के पर्वतीय सड़क से फिसलकर नीचे गिर जाने के कारण एक बच्चे समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना माडी ग्रामीण नगर पालिका के परेवाछाहारा में हुई। माडी ग्रामीण नगर पालिका-2 के घर्टीगांव से तलावांग जा रही जीप सड़क से फिसलकर करीब 400 मीटर नीचे गिर गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में बस में सवार 15 लोगों में से सात की मौत हो गई जबकि चालक समेत आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए बुटावल जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो जाने के चलते जीप रुकी हुई थी और उसे पीछे ले जाने के प्रयास के दौरान यह दुर्घटना हुई।

भाषा

रवि कांत रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments