scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमविदेशकैलिफोर्निया में 42 प्रतिशत स्टार्टअप प्रवासियों ने शुरू किए : गवर्नर न्यूसम

कैलिफोर्निया में 42 प्रतिशत स्टार्टअप प्रवासियों ने शुरू किए : गवर्नर न्यूसम

Text Size:

वाशिंगटन, नौ जुलाई (भाषा) कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने चंदा जुटाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में प्रमुख भारतीय अमेरिकियों के एक समूह से कहा कि कैलिफोर्निया में 42 प्रतिशत स्टार्टअप प्रवासियों द्वारा शुरू किए गए और इस प्रांत की सफलता में इनका उल्लेखनीय योगदान है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता न्यूसम ने सोमवार को मैसाचुसेट्स में एक कार्यक्रम में ये बात कही।

न्यूसम ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘कैलिफोर्निया में 42 प्रतिशत स्टार्टअप प्रवासियों द्वारा शुरू किए गए और वे हमारे प्रांत की सफलता में महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। राजनीति में व्याप्त कटुता, विदेशी द्वेष और देशप्रेम बीच, विशेष रूप से डोनाल्ड ट्रम्प जैसे लोगों के कारण हम कैलिफोर्निया में डटे रहे हैं और मजबूत होकर उभरे हैं।’’

अमेरिका-भारत सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रमेश विश्वनाथ कपूर और उनकी पत्नी सुजैन द्वारा आठ जुलाई को विनचेस्टर स्थित उनके घर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बोस्टन और उसके आसपास के क्षेत्रों में रह रहे प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments