scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमविदेशकर्नाटक ने दो हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए लूलू समूह के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

कर्नाटक ने दो हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए लूलू समूह के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

Text Size:

दावोस, 23 मई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने सोमवार को, लूलू समूह के साथ राज्य में दो हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक से इतर वैश्विक उद्योगपतियों के साथ कई बैठकें की। लूलू समूह का चार शॉपिंग मॉल और हाइपर मार्केट खोलने का इरादा है।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इन परियोजनाओं से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री बोम्मई ने दावोस में जुबिलेंट समूह, हिताची और सीमेंस कंपनी के प्रमुखों से भी बातचीत की।

भाषा यश अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments