लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 16 मई (भाषा) रिएलटी टेलीविज़न का मशहूर चेहरा कर्टनी कार्दशियन और संगीतकार ट्रैविस बार्कर इस सप्ताहांत कानूनी रूप से शादी के बंधन में बंध गए।
पत्रिका ‘पीपल’ के अनुसार, दोनों ने कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में कुछ करीबी दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की।
कार्दशियन की छोटी बहन काइली जेनर शादी में शिरकत नहीं कर पाईं, क्योंकि वह अपने साथी एवं रैपर ट्रैविस स्कॉट और बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर के साथ 2022 बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड के लिए गई हुई हैं।
खबरों के अनुसार, कर्टनी कार्दशियन (43) और ट्रैविस बार्कर (46) की इटली में शादी के लिए एक भव्य समारोह आयोजित करने की योजना भी है। दम्पति ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी सगाई की घोषणा की थी।
कर्टनी और उनके पूर्व साथी स्कॉट डिसिक के तीन बच्चे हैं। कर्टनी की यह पहली और बार्कर की तीसरी शादी है। बार्कर के भी दो बच्चे हैं।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.