scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमविदेशईस्टर बम हमला : आत्मघाती हमलावर की पत्नी की पहचान के लिए श्रीलंका सरकार ने कब्रों से शव निकलवाए

ईस्टर बम हमला : आत्मघाती हमलावर की पत्नी की पहचान के लिए श्रीलंका सरकार ने कब्रों से शव निकलवाए

Text Size:

कोलंबो, 27 अप्रैल (भाषा) श्रीलंका की सरकार अम्पारा शहर के कब्रिस्तान से कई शवों के अवशेषों को बाहर निकलवा रही है। सरकार का यह कदम वर्ष 2019 में ईस्टर के दिन हुए आतंकवादी हमले के बाद पुलिस कार्रवाई के दौरान आत्मघाती हमले के हमलावर की पत्नी की डीएनए से पहचान करने के लिए है।

गौरतलब है कि आत्मघाती हमलावर की पत्नी अब भी लापता है। ईस्टर के दिन हमले के पांच दिन बाद 26 अप्रैल, 2019 को पुलिस की टीम पूर्वी शहर कलमुनाई के संतामरुतु में एक मकान पर छापा मारने गई। पुलिस मुख्य संदिग्ध जहरन हाशिम के भाई को तलाश रही थी जिस पर कोलंबो के होटलों और चर्च पर हमला करने का आरोप था। उस हमले में 11 भारतीय नागरिकों सहित कुल 270 लोग मारे गए थे।

पुलिस छापे के दौरान मकान में मौजूद लोगों ने खुद को बम से उड़ा लिया और खबरों के अनुसार उस घटना में वयस्कों और बच्चों सहित कुल 17 लोग मारे गए। हालांकि, बाद में हुई डीएनए जांच में मकान के भीतर 16 लोगों के होने की ही पुष्टि हुई।

पुलिस ने बताया कि डीएनए जांच में आत्मघाती हमलावरों में से एक की पत्नी सारा उर्फ पुलस्तिनी महेंन्द्रन का शव नहीं मिला था। महेन्द्रन के पति ने पश्चिमी तटवर्ती शहर नेगोम्बो के चर्च पर हमला किया था और उसके शव के अवशेष वहां मिले थे।

डीएनए की पुन: जांच करके जांचकर्ता उस मकान में हुए विस्फोट में मरने वालों में सारा के होने या नहीं होने की पुष्टि करना चाहते हैं।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments