scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमविदेशअमेरिका रक्षा जरूरतों के लिए भारत की रूस पर निर्भरता को हतोत्साहित करता है : पेंटागन

अमेरिका रक्षा जरूरतों के लिए भारत की रूस पर निर्भरता को हतोत्साहित करता है : पेंटागन

Text Size:

(ललित झा)

वाशिंगटन, 23 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि वाशिंगटन रक्षा जरूरतों के लिए भारत की रूस पर निर्भरता को हतोत्साहित करता है।

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम भारत समेत अन्य देशों को लेकर बहुत स्पष्ट हैं। हम नहीं चाहते कि ये देश रक्षा जरूरतों के लिए रूस पर निर्भर रहें। हम ईमानदारी से इसका विरोध करते हैं।’’

प्रेस सचिव ने कहा कि इसके साथ ही भारत के साथ रक्षा साझेदारी को भी अमेरिका महत्व देता है। उन्होंने कहा कि हम साथ-साथ आगे बढ़ने के उपाय तलाश रहे हैं। किर्बी ने कहा, ‘‘भारत क्षेत्र का एक सुरक्षा प्रदाता है और इस बात को हम महत्व देते हैं। ’’

भाषा संतोष गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments