scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशवरिष्ठ श्रीलंकाई राजनीतिज्ञ और तमिल नेता संपन्थन का निधन

वरिष्ठ श्रीलंकाई राजनीतिज्ञ और तमिल नेता संपन्थन का निधन

Text Size:

कोलंबो, एक जुलाई (भाषा) वरिष्ठ श्रीलंकाई राजनीतिज्ञ और उदारवादी तमिल नेता आर. संपन्थन का रविवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। तमिल नेशनल अलायंस ने इसकी घोषणा की है।

संपन्थन (91) ने 2004 से तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) का नेतृत्व किया और सिंहली बहुल देश में मुख्य विपक्षी नेता बनने वाले दूसरे तमिल बने।

वह बीमार होने के कारण लंबे समय से संसद के मौजूदा सत्र में शामिल नहीं हो रहे थे।

संपन्थन 2015 में विपक्ष के नेता बने और 2019 तक एक नए संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

वह एक प्रतिभाशाली वकील थे। संपन्थन पहली बार 1977 में त्रिंकोमाली के पूर्वी बंदरगाह जिले से निर्वाचित हो कर संसद पहुंचे थे।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments