scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमविदेशमास्क के उपयोग से कोविड की गंभीरता व स्वास्थ्य प्रणालियों पर दबाव कम हो सकता है : अध्ययन

मास्क के उपयोग से कोविड की गंभीरता व स्वास्थ्य प्रणालियों पर दबाव कम हो सकता है : अध्ययन

Text Size:

टोरंटो, 10 मई (भाषा) हाल ही में किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि मास्क के प्रभावी उपयोग से कोविड-19 महामारी का प्रसार काफी धीमा हो सकता है, वहीं संक्रमण के गंभीर मामलों में भी कमी आ सकती है।

कनाडा के मैकमास्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 के संबंध में एक मॉडल विकसित किया है। शोधकर्ताओं के अनुसार 18वीं शताब्दी में चेचक को नियंत्रित करने के लिए भी इसी तरह के एक मॉडल का उपयोग किया गया था।

रॉयल सोसाइटी इंटरफेस नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन से पता चलता है कि मास्क के प्रभावी तरीके से उपयोग से कोविड महामारी के प्रसार पर काबू पाया जा सकता है और बीमारी की भयावहता को कम किया जा सकता है।

अध्ययन के प्रमुख लेखक और मैकमास्टर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र जाचरी लेविन के अनुसार ‘हमारे गुणात्मक निष्कर्ष ये हैं कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के संदर्भ में मास्क के महत्व की सराहना नहीं की जाती है… और हमें मास्क पहनने से छुटकारा पाने के बारे में दो बार सोचना चाहिए।’

शोधकर्ताओं ने कहा कि इस अध्ययन के परिणाम संभावित रूप से किसी भी ऐसे श्वसन संक्रमण पर लागू होते हैं जो सांस लेने से फैलता है।

भाषा अविनाश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments