scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमविदेशब्रिटेन: स्कॉटलैंड यार्ड ने पार्टीगेट जांच पूरी की, अधिक जुर्माना लगाया

ब्रिटेन: स्कॉटलैंड यार्ड ने पार्टीगेट जांच पूरी की, अधिक जुर्माना लगाया

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 19 मई (भाषा) ब्रिटेन में स्कॉटलैंड यार्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि डाउनिंग स्ट्रीट स्थित ब्रिटिश कार्यालयों और व्हाइटहॉल में कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन संबंधी नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में ‘हिलमैन’ अभियान के तहत जांच पूरी कर ली गई है।

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि कथित पार्टीगेट घोटाले को लेकर निश्चित जुर्माने या अर्थ दंड की नोटिस (एफपीएन) के लिए संदर्भों (रेफरल) की संख्या 126 है। पुलिस ने कहा कि पूरा घटनाक्रम मई 2020 और अप्रैल 2021 के बीच का है।

हालांकि पुलिस ने उन लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया जिनको जुर्माने का नोटिस जारी किया गया है। इसके पहले डाउनिंग स्ट्रीट ने पुष्टि की थी कि बोरिस जॉनसन, उनकी पत्नी कैरी और चांसलर ऋषि सुनक उन लोगों में शामिल हैं, जिन पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कैबिनेट कमरे में जून, 2020 में जन्मदिन दावत को लेकर जुर्माना लगाया गया है।

मेट्रोपोलिटन पुलिस की कार्यकारी उपायुक्त हेलेन बाल ने कहा, ‘‘डाउनिंग स्ट्रीट और व्हाइटहॉल में नियमों के कथित उल्लंघन के संबंध में हमें जो जानकारी मिली थी, वह इस तरह की जांच शुरू करने के लिहाज से पर्याप्त थी। हमारी जांच गहन और निष्पक्ष थी और इसे हमने जितना जल्दी हो सकता था, उतना जल्दी पूरा किया। हमारे पास प्रत्येक एफपीएन संदर्भ के लिए मजबूत सबूत हैं।’ बाल ने कहा कि यह जांच अब पूरी हो गई है।

बाल ने कहा कि इस जांच में पुलिस ने जिन कसौटियों का इस्तेमाल किया उनमें इस बात का सबूत होना शामिल था कि जो लोग इसमें शामिल थे उन्हें पता था या फिर उन्हें पता होना चाहिए था कि, वह जो कर रहे हैं वह अपराध है। दूसरा यह कि मामले की जांच नहीं करना कानून की वैधता को न्यून करने का काम करेगा। किसी तरह के तार्किक बचाव के अभाव को लेकर पुलिस को बेहद मामूली अस्पष्टता थी।

हालांकि मोट्रोपोलिस पुलिस ने कहा कि वह जांच में शामिल किसी भी व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं करेगी।

हालांकि, जिल लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें 53 पुरुष और 73 महिलाएं हैं, जिनमें से कुछ लोगों पर एक से अधिक जुर्माना लगाया गया है।

जुर्माने को श्रेणीवार आधार पर लगाया गया है, जो 100 जीबीपी (गंभीरता आधारित जुर्माना) से लेकर 300 जीबीपी है। चुनौती नहीं देने की स्थिति में ये जुर्माने 28 दन के अंदर देने पड़ेंगे।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान 12 जासूसों को लगाया गया था जिन्होंने 345 दस्तावेंजों की जांच की जिनमें ई-मेल, गवाहों के बयान और डायरी में दर्ज सूचनाएं आदि शामिल हैं। इसके अलावा 510 तस्वीरों और सीसीटीवी चित्रों और 204 प्रश्नावली का सावधानी से अध्ययन किया गया।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments