scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमविदेशप्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान को धमकियां मिलने पर उनकी सुरक्षा चौकस करने का आदेश दिया

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान को धमकियां मिलने पर उनकी सुरक्षा चौकस करने का आदेश दिया

Text Size:

( सज्जाद हुसैन )

इस्लामाबाद, 21 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिल रही धमकियों की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को गृह मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह पीटीआई नेता को ‘फुलप्रूफ सुरक्षा’ मुहैया कराने के लिए तत्काल कदम उठाए।

लाहौर में इमरान खान की बृहस्पतिवार को प्रायोजित रैली से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा को लेकर चेतावनी दी है। खान से अपने समर्थकों को ऑनलाइन संबोधित करने की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्विटर पर जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने गृह मंत्रालय से उचित कदम उठाने को कहा है।

ट्वीट में कहा गया है, ‘‘शाहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि शांतिपूर्ण जनसभाएं लोकतंत्र का हिस्सा हैं और निर्देश दिया है कि इसमें कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।’’

इससे पहले लाहौर प्रशासन ने रैली के आयोजकों से कहा था कि वे इमरान खाने के लिए बुलेटप्रूफ शील्ड लगवाएं और इमरान को बुलेटप्रूफ वाहन का उपयोग करने तथा वाहन के सीसे बंद रखने की सलाह दी थी।

खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बिजली जाने की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिहाज से बैकअप जेनरेटर भी लगवाया है।

खान आज लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान पर महारैली को संबोधित करने वाले हैं जो 10 अप्रैल को उनके अपदस्थ होने के बाद शक्ति प्रदर्शन होगा।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments