scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमविदेशडर के चलते नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल ने किया गठबंधन: नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड

डर के चलते नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल ने किया गठबंधन: नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड

Text Size:

काठमांडू, 12 जुलाई (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने शुक्रवार को नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल की, साझा सिद्धांतों के बजाय डर के कारण गठबंधन बनाने के लिए तीखी आलोचना करते हुए उन पर देश को पतन के रास्ते पर धकेलने का आरोप लगाया।

विश्वासमत से पहले प्रतिनिधि सभा को संबोधित करते हुए प्रचंड (69) ने कहा कि नेपाली कांग्रेस (एनसी) और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) ने मिलकर काम किया है, जिससे देश में सुशासन की जड़ें जमने लगी हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की अगुआई वाली सीपीएन-यूएमएल द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद प्रचंड को विश्वासमत का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्रचंड ने कहा, ‘‘अगर एनसी और यूएमएल समान विश्वासों या लक्ष्यों के लिए एकजुट होते, तो मुझे कोई चिंता नहीं होती। इसके बजाय, आप अच्छी शासन व्यवस्था से डर रहे हैं।’’

उन्होंने सवाल किया कि क्या जनता ने इस गठबंधन को मंजूरी दी है। प्रचंड ने दलील दी कि स्वस्थ लोकतंत्र में मुख्य विपक्षी दल को सरकार नहीं बनानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने एनसी और यूएमएल पर देश को पतन के रास्ते पर धकेलने का आरोप लगाया।

उन्होंने दोनों दलों से कहा कि वे संविधान में संशोधन के नाम पर समझौते का उल्लंघन करके तथा धोखाधड़ी करके देश को अनावश्यक संघर्ष की ओर न ले जाएं।

प्रचंड ने याद दिलाया कि संविधान सभा में संविधान निर्माण की प्रक्रिया व्यापक विचार-विमर्श तथा अधिकतम राष्ट्रीय सहमति के माध्यम से पूरी की गई थी।

प्रचंड ने कहा, ‘‘इन सभी ऐतिहासिक और युगांतरकारी घटनाओं के एक प्रमुख नेता के रूप में मैं अपने मित्रों से कहता हूं कि संविधान में संशोधन के नाम पर समझौते का उल्लंघन करके और धोखे में शामिल होकर देश को अनावश्यक संघर्ष की ओर न ले जाएं।’’

प्रधानमंत्री का पद 25 दिसंबर, 2022 को संभालने के डेढ़ साल के भीतर प्रचंड के लिए यह पांचवां विश्वासमत होगा। विश्वास मत हासिल करने के लिए उन्हें 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में कम से कम 138 वोट की आवश्यकता है। उनके विश्वासमत हारने की संभावना है।

वर्तमान में नेपाली कांग्रेस के पास सदन में 89 सीटें हैं, जबकि सीपीएन-यूएमएल के पास 78 सीटें हैं। उनकी संयुक्त ताकत 167 है जो निचले सदन में बहुमत के लिए आवश्यक 138 सीटों से कहीं ज़्यादा है। प्रचंड की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के पास 32 सीटें हैं।

नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के फैसले का बचाव करते हुए ओली ने बुधवार को कहा हाशिये की पार्टियों और उनकी असंगत चालों को दोनों दलों की साझेदारी से पराजित करने की जरूरत है।

नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने पहले ही ओली को अगले प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन दे दिया है। दोनों दलों ने कहा कि वे राष्ट्रीय हितों की रक्षा और नेपाल को समृद्ध तथा नेपाली लोगों की खुशहाली के लिए संविधान में संशोधन की आवश्यकता पर सहमत हुए हैं।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments