scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमखेलहार्दिक भट्ट की आईएसएल के अगले सत्र के लिए मुंबई सिटी एफसी में वापसी

हार्दिक भट्ट की आईएसएल के अगले सत्र के लिए मुंबई सिटी एफसी में वापसी

Text Size:

मुंबई, 17 जुलाई (भाषा) भारतीय डिफेंडर हार्दिक भट्ट ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी चरण के लिए मुंबई सिटी एफसी की टीम में वापसी की।

मुंबई सिटी एफसी ने बुधवार को भट्ट (27 वर्ष) के साथ एक साल का करार करने की घोषणा की।

भट्ट इससे पहले 2022-23 सत्र में ‘लोन’ (ऋण) पर दो बार की आईएसएल कप विजेता के साथ जुड़े थे और इस दौरान टीम ने लीग शील्ड जीती थी।

भट्ट ने अहमदाबाद में एआरए फुटबॉल क्लब के साथ करियर शुरू किया था और 2018 में टीम में सीनियर पदार्पण किया।

इसके बाद से वह बेंगलुरू यूनाईटेड (2019-20), हाईड्रिया स्पोर्ट्स एफसी (201-22) और राजस्थान यूनाईटेड (2022) के लिए खेले।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments