नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) वेदिका शर्मा ने ब्राजील के कैक्सियास डो सुल में चल रहे 24वें मूक-बधिर ओलंपिक की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जिससे भारत ने निशानेबाजी में तीसरा पदक हासिल किया।
वेदिका ने प्रतियोगिता के चौथे दिन फाइनल्स में 207.2 का स्कोर बनाया। वह चीनी ताइपे की कायो या जु से पीछे रहीं जिन्होंने आठ महिलाओं के फाइनल में 232 के स्कोर से रजत पदक जीता।
यूक्रेन की इन्ना अफोंचेकों ने 24 शॉट के फाइनल में 236.3 अंक से स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इससे पहले तीसरे दिन धनुष श्रीकांत ने पुरूष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण और शौर्य सैनी ने कांस्य पदक जीतकर भारत को निशानेबाजी में दो पदक दिलाये थे।
भारत को बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक मिला था। इससे भारत के इन खेलों में अब चार पदक हो गये हैं जिससे तालिका में वह आठवें स्थान पर है।
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दो भारतीय निशानेबाज थीं, जिसमें प्रंजलि धूमल ने भी फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन वह पदक से चूक गयी और चौथे स्थान पर रहीं।
हालांकि क्वालीफिकेशन में वह 561 अंक के स्कोर से शीर्ष पर थी जिसमें वेदिका ने 538 के स्कोर से आठवां और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान हासिल किया था।
महिलओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दो भारतीय फाइनल में पहुंची लेकिन पदक नहीं जीत सकीं।
प्रियेशा देशमुख चौथे और नताशा जोशी सातवें स्थान पर रहीं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.