पणजी, 10 मई ( भाषा ) गोवा के खेलमंत्री गोविंद गावड़े ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेल रहे प्रदेश के खिलाड़ियों को आरक्षित कोटे के तहत सरकारी नौकरी दी जायेगी ।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों से खिलाड़ियों को आरक्षित कोटे के तहत नियुक्त करने के लिये कहा जायेगा ताकि अधिक से अधिक युवा खेलों की ओर आकर्षित हों ।
वह गोवा खेल प्राधिकरण और विभिन्न स्कूलों के शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों से बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पीटी शिक्षकों और कोचों से खिलाड़ियों को सरकार की ओर से यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने वालों को सरकारी नौकरियां दी जायेंगी ।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ से युवा पीढी प्रेरित हो रही है । उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार एक खेल अकादमी बनाने पर भी काम कर रही है ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.