scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलमैट पर राज करने वाला बजरंग जल्दी लौटेगा : बजरंग पूनिया

मैट पर राज करने वाला बजरंग जल्दी लौटेगा : बजरंग पूनिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मई ( भाषा ) तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिये 65 किलोवर्ग का ट्रायल जीतने के बाद कहा कि ‘2018 में मैट पर राज करने वाले बजरंग की जल्दी ही वापसी होगी ।’

बजरंग के अलावा रवि दहिया और दीपक पूनिया ने भी अपने अपने मुकाबले जीत लिये ।

एशियाई चैम्पियनशिप के बाद से अपने दांव में आक्रामकता के अभाव के लिये बजरंग की आलोचना होती आई है । उन्होंने सुजीत ( 4 . 0) और विशाल कालीरमन ( 2 . 1) को हराकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई ।

बजरंग ने कहा ,‘‘ मैने लंबे ब्रेक के बाद खेलना शुरू किया है । मैं चोटिल भी था तो शुरूआत में आक्रमण में कुछ हिचक थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन आप जल्दी ही 2018 वाले बजरंग को देखोगे जिसका दुनिया भर में मैट पर राज चलता था । कुछ और मुकाबले खेलने की बात है । विश्व चैम्पियनशिप मेरे जेहन में है और कुछ रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट भी खेलने हैं ।’’

वहीं 57 किलो में तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया और दूसरों के बीच काफी अंतर था । दहिया ने विजय को पटखनी दी और अमन को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया ।

74 किलो में नवीन ने गौरव बालियान को हराया । इस वर्ग में अमित धनखड़, परवीन राणा , राष्ट्रीय चैम्पियन प्रीतम और यश तुनीर जैसे पहलवान थे ।

दीपक पूनिया ने 86 किलोवर्ग में विकी को 4 . 3 से और संजीत को हराया ।

सत्यव्रत कादियान और मौसम खत्री को इस वर्ग में पराजय झेलनी पड़ी ।

मोहित ने विवादों से भरा 125 किलोवर्ग का फाइनल जीता ।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से शुरू होंगे ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments