scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमखेलमनीष, वैदेही ने फेनेस्टा ओपन का खिताब जीता

मनीष, वैदेही ने फेनेस्टा ओपन का खिताब जीता

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) मनीष सुरेशकुमार और वैदेही चौधरी ने रविवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता।

डीएलटीए परिसर में वैदेही और मनीष ने एकतरफा जीत दर्ज की।

वैदेही ने फ्रांस में साई समहिता को 6-2 6-0 से हराया।

साई समहिता के लिए यह निराशाजनक प्रदर्शन किया क्योंकि पूरे हफ्ते वह काफी अच्छी लय में थी।

वैदेही ने कहा, ‘‘यह मेरा पहला फेनेस्टा ओपन खिताब है और मैं बेहद खुश हूं।’’

पुरुष फाइनल में मनीष को भी दिग्विजय प्रताप सिंह के खिलाफ 6-2 6-3 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा।

लड़कों के अंडर-18 फाइनल में डेनिम यादव ने अमन दाहिया को 7-6 (7/2) 6-4 से हराकर खिताब जीता।

दूसरी तरफ लड़कियों के अंडर-18 फाइनल में दूसरी वरीय मधुरिमा सावंत ने सुहिता मुरारी के खिलाफ 6-3 6-2 की आसान जीत दर्ज की।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments