मुंबई, पांच मई (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी के बेटे थांडो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला शारदुल ठाकुर को प्रशिक्षण देने वाले कोच दिनेश लाड से यहां क्रिकेट के गुर सीख रहे है।
बायें हाथ के बल्लेबाज और दायें हाथ के गेंदबाज थांडो ने 2018 में अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था। यह 21 साल का खिलाड़ी यहां के बोरीवली उपनगरीय क्षेत्र में स्थिति स्वामी विवेकानंद स्कूल में लाड की देखरेख में अभ्यास कर रहा है।
मखाया एंटिनी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मैच में 390 विकेट लिये है।
लाड ने बताया, ‘‘ वह रेलवे टीम के मेरे एक छात्र के माध्यम से यहां आया है। मेरा छात्र लीजेंड्स टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम में सहायक था और उसी ने मेरे बारे में मखाया को बताया। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट का सत्र खत्म हो गया है और ऐसे में थांडो अपने खेल में सुधार के लिए यहां आया है। हमने बुधवार को अभ्यास शुरू किया है और मैंने उसकी कुछ खामियों को सुधारा है। वह दो जून तक यहां रहेगा। ’’
लाड ने कहा कि वह थांडो से कोई फीस नहीं ले रहे है ।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.