(भरत शर्मा)
जॉर्जटाउन, 27 जून ( भाषा ) भारत से आये क्रिकेटप्रेमियों को गयाना में चप्पे चप्पे पर देश की झलक मिलेगी और प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश करते हुए इसकी पहली बानगी मिल जाती है ।
स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार पर ‘भोजपुरी नाइट्स’ का बैनर ध्यान खींचता है जो पास के एक नाइटक्लब का विज्ञापन है । उससे कुछ दूरी पर जॉर्जटाउन का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर इस्कॉन बना है ।
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन के भारतीय रेस्त्रां में देशी खाने की तलाश में हर भारतीय जरूर पहुंचता है । ब्राजील, सूरीनाम और वेनेजुएला की सीमा से लगे गयाना में भारी संख्या में भारतवंशी हैं । इनमें से सरवन समेत अधिकांश हिंदू हैं जबकि मौजूदा राष्ट्रपति इरफान अली भारतवंशी मुस्लिम हैं ।
सरवन ने कहा ,‘‘ गयाना के भारतीय काफी ताकतवर हैं । हर चार या पांच मील पर यहां एक हिंदू मंदिर है ।’’
गयाना में 40 प्रतिशत हिंदू हैं और अधिकांश भारत से आये बंधुआ मजदूर थे जो 19वीं सदी की शुरूआत में ब्रिटिश राज के दौरान यहां लाये गए ।
सड़कों की भीड़ और कारों के हॉर्न का शोर भी यहां भारत में होने का अहसास देता है ।
भाषा मोना पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.