सियोंगनैम (दक्षिण कोरिया), आठ मई (भाषा) भारतीय गोल्फरों ने पहले तीन दिन तक अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 41वें जीएस कैल्टेक्स मेकयंग ओपन में अपने अभियान का निराशाजनक अंत किया।
विराज मदप्पा और खलिन जोशी तीसरे दौर के बाद संयुक्त पांचवें जबकि हनी बैसोया संयुक्त सातवें स्थान पर थे लेकिन आखिरी दौर में खराब प्रदर्शन से वे नीचे खिसक गये।
मदप्पा आखिर में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे जबकि बैसोया को संयुक्त 19वें और जोशी को संयुक्त 33वें स्थान से संतोष करना पड़ा।
स्थानीय खिलाड़ी बियो किम (72) ने हमवतन कोरियाई मिंगयु चो को दो शॉट से पीछे छोड़कर खिताब जीता। शीर्ष 15 में कुल 13 कोरियाई खिलाड़ी शामिल थे।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में करणदीप कोचर (71) संयुक्त 38वें, एस चिक्करंगप्पा (74) और वीर अहलावत (74) संयुक्त 43वें तथा गगनजीत भुल्लर (78) संयुक्त 68वें स्थान पर रहे।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.