scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमखेलबीएआई ने थॉमस कप विजेता दल को इनामी राशि सौंपी

बीएआई ने थॉमस कप विजेता दल को इनामी राशि सौंपी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने बैंकॉक में थॉमस कप फाइनल्स में एतिहासिक खिताब जीतने वाली भारत की पुरुष टीम को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि सौंपी।

बीएआई ने भारतीय टीम को एक करोड़ रुपये जबकि सहयोगी स्टाफ को 20 लाख रुपये की इनामी राशि दी। भारतीय दल के स्वदेश लौटने पर शनिवार रात यहां शहर के होटल में यह पुरस्कार राशि सौंपी गई।

बीएआई अध्यक्ष हिमांत बिस्व सरमा ने भारतीय टीम को उसकी एतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी।

बीएआई महासचिव संजय मिश्रा के अलावा मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद और बीएआई के अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे।

भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर 73 साल में पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments