scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमखेलप्यारी खाका की मदद से ‘स्पोर्ट्स ओडिशा’ ने एसएसबी से ड्रा खेला

प्यारी खाका की मदद से ‘स्पोर्ट्स ओडिशा’ ने एसएसबी से ड्रा खेला

Text Size:

भुवनेश्वर, 14 मई (भाषा) ‘स्पोर्ट्स ओडिशा’ ने शनिवार को यहां इंडियन वुमैन्स लीग के फुटबॉल मैच में एसएसबी वुमैन को 1-1 से ड्रा पर रोक दिया।

एसएसबी वुमैन ने संध्या कश्यप के 41वें मिनट में किये गये गोल की मदद से 1-0 से बढ़त बना ली थी।

दूसरे हाफ में हालांकि ओडिशा की टीम ने गेंद पर कब्जा बनाये रखा और 87वें मिनट में प्यारी खाका स्वर्णिम मौका गंवा बैठी।

लेकिन प्यारी खाका ने इसकी भरपायी 90वें मिनट में गोल कर की। इससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिला।

दिन के एक अन्य मैच में गोकुलम केरला ने किकस्टार्ट एफसी को 5-0 से शिकस्त दी।

टीम के लिये एलशादाई अचियामपोंग, लोइतोंगबाम आशालता देवी, नोंगमाईथेम रतनबाला देवी, मनीषा कल्याण और करिश्मा शिरवोइकर ने गोल किये।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments