scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमखेलपंजाब किंग्स ने औपचारिकता के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

पंजाब किंग्स ने औपचारिकता के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

Text Size:

मुंबई, 22 मई ( भाषा )अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को रविवार को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया ।

बल्लेबाजों की मददगार पिच पर सनराइजर्स सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी । जवाब में पंजाब ने 15 . 1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया । लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंद में पांच छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाये और टूर्नामेंट का एक हजारवां छक्का भी जड़ा ।

शिखर धवन ने 32 गेंद में 39 और जितेश शर्मा ने सात गेंद में 19 रन बनाये । जॉनी बेयरस्टॉ ने 15 गेंद में 23 रन बनाये और आते ही भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर को चौके जड़कर दबाव में ला दिया । सनराइजर्स की फील्डिंग भी बेहद लचर रही और लिविंगस्टोन का आसान कैच जगदीश सुचित की गेंद पर प्वाइंट में सुंदर ने टपकाया । रोमारियो शेफर्ड के डाले 15वें ओवर में 23 रन बने ।

पंजाब की टीम 2014 में फाइनल खेलने के बाद से कभी प्लेआफ में नहीं पहुंची है । पंजाब छठे और सनराइजर्स आठवें स्थान पर रही ।

इससे पहले पंजाब के लिये अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम में चयन का जश्न किफायती गेंदबाजी के साथ मनाते हुए चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिये । वहीं हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजा ।

चार क्वालीफायर टीमें तय हो चुकी थी लिहाजा यह मैच औपचारिकता मात्र बचा था । सनराइजर्स की टीम काफी थकी हुई नजर आई और खिलाड़ियों में प्रेरणा का अभाव साफ दिखा ।

सनराइजर्स के लिये इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अच्छी शुरूआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके । उन्होंने 32 गेंद में 43 रन बनाये ।

त्रिपाठी ने इस सत्र में 400 रन पूरे किये लेकिन 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए । भारतीय टीम में नहीं चुने जाने की टीस कहीं न कहीं उनके प्रदर्शन पर हावी थी और वह खुलकर स्ट्रोक्स भी नहीं खेल सके ।

रोमारियो शेफर्ड ने 15 गेंद में नाबाद 26 और वाशिंगटन सुंदर ने 19 गेंद में 25 रन बनाकर सनराइजर्स को 150 रन के पार पहुंचाया । दोनों ने 4 . 5 ओवर में छठे विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी की ।

आखिरी चार ओवर में 50 से अधिक रन बने । नाथन एलिस ने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन आखिरी ओवरों में महंगे साबित हुए ।

एलिस ने लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाये लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें हैट्रिक नहीं लेने दी । वह अगली गेंद पर हालांकि रन आउट हो गए।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments