scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमखेलडिकॉक का अर्धशतक, केकेआर को जीत के लिये मिला 177 रन का लक्ष्य

डिकॉक का अर्धशतक, केकेआर को जीत के लिये मिला 177 रन का लक्ष्य

Text Size:

पुणे, सात मई (भाषा) लखनऊ सुपर जायंट्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (50 रन) के अर्धशतक और दीपक हुड्डा (41 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी के बाद 19वें ओवर में बने 30 रन से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सात विकेट पर 176 रन बनाये।

पहले ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान लोकेश राहुल का विकेट गंवाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिये इन दोनों के अलावा पारी के अंत में मार्कस स्टोइनिस ने लगातार तीन छक्के और एक चौके से 14 गेंद में 28 रन और कृणाल पंड्या ने 25 रन का योगदान दिया।

केकेआर के लिये आंद्रे रसेल ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके।

सुनील नारायण और टिम साउदी ने एक विकेट हासिल किया।

शिवम मावी महंगे रहे जिन्होंने चार ओवर में 50 रन देकर एक विकेट झटका। उनके अंतिम और पारी के 19वें ओवर में पांच छक्के से 30 रन जुड़े जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स यह स्कोर बना सकी।

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और क्षेत्ररक्षण का खूबसूरत नमूना पेश करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान राहुल को सीधे थ्रो से रन आउट कर बड़ा विकेट हासिल किया जो एक भी गेंद नहीं खेल पाये।

लखनऊ सुपर जायंट्स की सात जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल एक रन लेने की गफलत में पहले ही ओवर में पवेलियन पहुंचे।

डिकॉक (29 गेंद में चार चौके, तीन छक्के) और तीसरे नंबर पर भेजे गये हुड्डा (27 गेंद, चार चौके और दो छक्के) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 71 रन की भागीदारी से अच्छी नींव रखी।

हुड्डा ने दूसरे ओवर में मावी पर कवर प्वांइट और एक्सट्रा कवर पर दो चौके लगाये जबकि डिकॉक ने अगले ओवर में साउदी पर दो चौके और लेग साइड पर छक्का जड़ा।

हुड्डा ने फिर नारायण (20 रन देकर एक विकेट) की आफ स्टंप से बाहर गेंद को लांग ऑन पर छक्के के लिये भेजा।

पावरप्ले के अंतिम ओवर में डिकॉक ने हर्षित राणा पर मिड विकेट और डीप स्क्वायर लेग पर दो गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ा जिससे छह ओवर बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 66 रन था। राणा ने पहले ओवर में 17 रन लुटाये।

अगले ओवर में मावी के हाथ से हुड्डा को आउट करने का मौका छूट गया। डिकॉक ने इसी सातवें ओवर में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

पर आठवें ओवर में यह साझेदारी टूट गयी जब नारायण की गुड लेंथ गेंद को डिकॉक हवा में खेल गये और इस बार मावी ने कोई गलती नहीं की।

इसके बाद रन गति थोड़ी धीमी होती गयी और 13वें ओवर में केकेआर ने तीसरी सफलता हुड्डा के रूप में हासिल की। अय्यर ने रसेल को गेंदबाजी पर लगाया और जमे हुए बल्लेबाज हुड्डा उनकी गेंद को सही टाइम नहीं कर सके और केकेआर के कप्तान ने कैच लपक लिया।

रसेल ने फिर अपने दूसरे ओवर में कृणाल पंड्या को दूसरा शिकार बनाया।

स्टोइनिस ने क्रीज पर उतरकर जमने में थोड़ा समय लिया और 19वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर शिवम मावी पर लगातार तीन छक्के जड़े लेकिन चौथी गेंद पर अय्यर को कैच देकर आउट हो गये। जेसन होल्डर (13 रन) ने आते ही दो छक्का जड़ दिये जिससे इस ओवर में एक विकेट गिरा और पांच छक्के से 30 रन बने।

अंतिम ओवर में टिम साउदी पर केवल तीन रन बने जिसमें होल्डर कैच आउट और दुश्मंता चमीरा रन आउट हुए।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments