scorecardresearch
Thursday, 4 July, 2024
होमखेलआरसीबी ने कार्तिक को बल्लेबाजी कोच, मेंटोर बनाया

आरसीबी ने कार्तिक को बल्लेबाजी कोच, मेंटोर बनाया

Text Size:

बेंगलुरू, एक जुलाई ( भाषा ) भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का बल्लेबाजी कोच और मेंटोर बनाया गया । कार्तिक ने पिछले महीने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था ।

आरसीबी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ दिनेश कार्तिक का आरसीबी में स्वागत है । डीके आरसीबी पुरूष टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटोर होंगे ।’’

इसमें आगे लिखा गया ,‘‘ आप क्रिकेट से इंसान को बाहर कर सकते हैं लेकिन इंसान के भीतर से क्रिकेट नहीं निकाल सकते । उन्हें प्यार दीजिये ।’’

कार्तिक ने कहा ,‘‘ पेशेवर स्तर पर कोचिंग को लेकर रोमांचित हूं । जीवन के इस नये अध्याय को लेकर भी काफी रोमांचित हूं । उम्मीद है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा अनुभव काम आयेगा ।’’

कार्तिक ने आईपीएल के पिछले सत्र में आरसीबी के लिये 187 . 36 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाये । आरसीबी के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद उन्हें भावभीनी विदाई दी गई थी ।

आरसीबी ने आईपीएल के 17 सत्र में एक भी बार खिताब नहीं जीता है।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments