भुवनेश्वर, सात मई (भाषा) ओडिशा को 10 मई को राज्य से टकराने वाले संभावित चक्रवात के कारण हाई अलर्ट पर रखा गया है जिसके चलते इंडियन वुमेन्स फुटबॉल लीग के सातवें दौर के मुकाबले अब आठ और नौ मई को होंगे।
स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) और टूर्नामेंट से जुड़े 12 क्लब के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा के बाद तारीखों में बदलाव पर सहमति बनी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने बयान में कहा, ‘‘देश का पूरा पूर्वी तट चक्रवात से निपटने की तैयारी कर रहा है इसलिए हमने सुरक्षित रवैया अपनाते हुए आईडब्ल्यूएल के सातवें दौर के मुकाबलों के कार्यक्रम में बदलाव किया है।’’
महासंघ ने कहा, ‘‘लीग की टीम और उसके साथ काम करने वाले लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च है।’’
बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार आठ मई को माता रुकमणि एफसी की भिड़ंत एआरए एफसी से होगी जबकि इस दिन पिफा स्पोर्ट्स एफसी और सेतु एफसी तथा स्पोर्ट्स ओडिशा और ओडिशा पुलिस की टीम भी आमने सामने होंगी।
नौ मई को गोकुलम केरल एफसी बनाम इंडियन एरोज, सरवोदम एसी बनाम एसएसबी महिला एफसी और हेन्स वुमेन एफसी बनाम किक स्टार्ट एफसी के मुकाबले होंगे।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.