scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमखेलयुवराज संधू ने पूना क्लब ओपन में दो शॉट की बढ़त बनाई

युवराज संधू ने पूना क्लब ओपन में दो शॉट की बढ़त बनाई

Text Size:

पुणे, 30 अक्टूबर (भाषा) युवराज संधू ने बृहस्पतिवार को यहां मुश्किल परिस्थितियों में छह अंडर 65 का दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए द पूना क्लब ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में तीसरे दौर के बाद दो शॉट की बढ़त बना ली।

पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद संधू का कुल स्कोर 16 अंडर 197 है।

तीसरे दौर में 67 के स्कोर से शौर्य भट्टाचार्य दूसरे स्थान पर हैं। वह संधू से दो शॉट पीछे हैं और उनका कुल स्कोर 14 अंडर 199 है।

पीजीटीआई के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मनु गंडास 66 के स्कोर से कुल 11 अंडर 202 के स्कोर से तीसरे स्थान पर हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments