scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमखेलयुवा भारतीय गोलकीपर सोम कुमार स्लोवेनियाई क्लब एनके राडोमल्जे में शामिल हुए

युवा भारतीय गोलकीपर सोम कुमार स्लोवेनियाई क्लब एनके राडोमल्जे में शामिल हुए

Text Size:

बेंगलुरू, चार फरवरी (भाषा) युवा भारतीय गोलकीपर सोम कुमार स्लोवेनियाई फुटबॉल की शीर्ष स्तरीय लीग प्रावा लीगा के क्लब एनके राडोमल्जे से जुड़ गए हैं।

यह 19 वर्षीय सोम के करियर में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि वह वर्तमान में यूरोप में पेशेवर अनुबंध हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय फुटबॉलर बन गए हैं।

छह फीट तीन इंच लंबे सोम पिछले सत्र में इंडियन सुपर लीग क्लब केरला ब्लास्टर्स का हिस्सा थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय अवसरों की तलाश में आपसी सहमति से टीम से अलग हो गए।

सोम ने 2024 में भारत वापस आने से पहले स्लोवेनिया में चार साल बिताए थे।

इस कदम के बारे में सोम ने कहा, ‘‘मैं एनके राडोमल्जे में शामिल होने और अपने करियर में यह अगला कदम उठाने के लिए रोमांचित हूं। शीर्ष स्तरीय यूरोपीय लीग में खेलना किसी भी भारतीय के लिए एक सपना सच होने जैसा है और मैं स्लोवेनिया वापस जाने के लिए उत्साहित हूं। सीखने, प्रगति करने और टीम की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। मैं ट्रेनिंग के दौरान टीम से मिलने के लिए उत्सुक हूं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments