scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमखेलयुवा जिम्नास्ट प्रोतीशा सामंत विश्व कप की टीम में

युवा जिम्नास्ट प्रोतीशा सामंत विश्व कप की टीम में

Text Size:

अगरतला, 13 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की युवा जिम्नास्ट प्रोतीशा सामंत को मिस्र और अजरबेजान में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए भारत की छह सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

पुणे में 2019 में खेलो इंडिया युवा खेलों की महिला अंडर-17 आलराउंड कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली 18 साल की सामंत मिस्र के काहिरा में 17 से 20 मार्च तक होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेंगी।

वह 29 मार्च से एक अप्रैल तक होने वाले बाकू विश्व कप में भी प्रतिस्पर्धा पेश करेंगी।

सामंत त्रिपुरा में बिशेश्वर नंदी के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही हैं। नंदी ने ओलंपियन दीपा करमाकर को भी ट्रेनिंग दी है।

नंदी ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह अच्छी खबर है कि प्रोतीशा को विश्व स्तर पर अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। वह दो स्पर्धाओं बोल्टिंग टेबल और बैलेंसिंग बीम में हिस्सा लेगी। वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पदक जीत सकती हैं।’’

विश्व कप में 45 से 50 देशों जिम्नास्ट के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

भारतीय दल का सोमवार को काहिरा रवाना होने का कार्यक्रम है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments