scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमखेलयुवा गोल्फर अवनि को ‘ऑगस्टा नेशनल वुमैन्स एमेच्योर चैम्पियनशिप’ में भाग लेने का आमंत्रण

युवा गोल्फर अवनि को ‘ऑगस्टा नेशनल वुमैन्स एमेच्योर चैम्पियनशिप’ में भाग लेने का आमंत्रण

Text Size:

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) बेंगलुरू की एमेच्योर गोल्फर अवनि प्रशांत को 30 मार्च से अमेरिका के जार्जिया के ऑगस्टा नेशनल गोल्फ क्लब में खेली जाने वाली प्रतिष्ठित ‘ऑगस्टा नेशनल वुमैन्स एमेच्योर चैम्पियनशिप’ में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया गया है।

यह 15 वर्षीय भारतीय गोल्फर उस गोल्फ कोर्स में खेलेगी जिसमें टाइगर वुड्स, जैक निकलॉस, अर्नोल्ड पामर और फिल मिकेलसन जैसे दिग्गज गोल्फर कई मौकों पर खिताब जीत चुके हैं।

अवनि ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ऑगस्टा एमेच्योर से यह निमंत्रण पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं और मैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एमेच्योर खिलाड़ियों के खिलाफ भाग लेने को लेकर काफी रोमांचित हूं। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments