scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमखेलयश दुबे तिहरे शतक से चूके, पर मध्य प्रदेश का विशाल स्कोर

यश दुबे तिहरे शतक से चूके, पर मध्य प्रदेश का विशाल स्कोर

Text Size:

राजकोट, पांच मार्च (भाषा) सलामी बल्लेबाज यश दुबे केवल 11 रन से तिहरे शतक से चूक गये लेकिन उनकी बड़ी पारी की मदद से मध्य प्रदेश ने केरल के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच में अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 585 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

दुबे ने सुबह 224 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी और 289 रन बनाये। उन्होंने 591 गेंदों का सामना करके 35 चौके और दो छक्के लगाये। केरल की तरफ से मध्य प्रदेश के पूर्व आलराउंडर जलज सक्सेना ने 116 रन देकर छह विकेट लिये।

केरल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 198 रन बनाये हैं और वह मध्य प्रदेश से 387 रन पीछे है। पी राहुल 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने रोहन के (75) के साथ पहले विकेट के लिये 129 रन जोड़े।

ग्रुप के एक अन्य मैच में गुजरात ने मेघालय को पहली पारी में 166 रन पर आउट करके फॉलोआन के लिये मजबूर किया। गुजरात ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 555 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

मेघालय ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 224 रन बनाये हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिये अब भी 165 रन चाहिए। डी रवि तेजा 133 और कप्तान पुनीत बिष्ट 55 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments