चेन्नई, 30 मार्च (भाषा) अठारह वर्ष के कोरिया के ओ जुन सुंग और जापान की 16 वर्ष की मीवा हारिमोतो ने डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर चेन्नई 2025 में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग के खिताब जीते ।
मानव ठक्कर पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने ।
पुरूष वर्ग के फाइनल में जुन सुंग ने फ्रांस के टी पोरेत को 4 . 2 से हराया । वहीं महिला वर्ग में पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक विजेता हारिमोतो ने हमवतन होनोका हाशिमोतो को 4 . 2 से मात दी ।
जुन सुंग ने 9-11, 11-7, 11-3, 9-11, 6-11, 11-4, 11-7 से और हारिमोतो ने 9-11, 11-3, 11-8, 11-9, 10-12, 11-7 से जीत दर्ज की ।
इससे पहले मानव सेमीफाइनल में पोरेत से 1 . 3 से हार गए ।
उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने पर 210 डब्ल्यूटीटी रैंकिंग अंक और 4000 डॉलर ( करीब साढे तीन लाख रूपये ) मिले ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.