scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमखेलपहलवान अमन सहरावत बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज के फाइनल में

पहलवान अमन सहरावत बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज के फाइनल में

Text Size:

बुडापेस्ट, छह जून ( भाषा ) भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने गुरुवार को यहां 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में आर्यन सियुट्रिन को तकनीकी दक्षता के आधार पर 14-4 से हराकर बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज के फाइनल में जगह बनाई।

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष पहलवान अमन स्वर्ण पदक के मुकाबले में जापान के विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता जापान के रेइ हिगुची से भिड़ेंगे।

इस टूर्नामेंट से अमन को अपनी रैंकिंग में सुधार करने का मौका मिलेगा जिससे वह पेरिस ओलंपिक में बेहतर ड्रॉ हासिल कर पाएंगे।

फाइनल आज ही खेला जाएगा।

बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज को पोलयाक इमरे एवं वार्गा जेनोस स्मृति टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments