पुणे, 31 जनवरी (भाषा) रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी असलान करात्सेव ने सोमवार को कहा कि मौजूदा सत्र में उनका लक्ष्य दुनिया में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह बनाना है और वह यहां चल रहे 2022 टाटा ओपन महाराष्ट्र को अपने लक्ष्य के लिए मील के पत्थर के रूप में देख रहे हैं।
टाटा ओपन महाराष्ट्र सोमवार को पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में शुरू हुआ। यह टूर्नामेंट छह फरवरी तक चलेगा।
यहां जारी बयान में करात्सेव के हवाले से कहा गया, “इस सत्र के लिए मेरे कुछ लक्ष्य थे, पहले शीर्ष 15 और फिर शीर्ष 10 में जगह बनाना। मैं अपने खेल में सुधार करना चाहता हूं, कुछ चीजें थीं जिन पर मैं सत्र की शुरुआत से पूर्व काम कर रहा था।”
इस 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए सिडनी इंटरनेशनल में अपना तीसरा एटीपी एकल खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में दो बार के ओलंपिक चैंपियन एंडी मरे को मात दी थी।
दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी करात्सेव को महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई है। वह दूसरे दौर से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। करात्सेव इस टूर्नामेंट में दूसरी बार हिस्सा ले रहे हैं। पिछले टूर्नामेंट वह एक वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में आए थे लेकिन क्वालीफाइंग दौर के पहले मुकाबले से आगे नहीं बढ़ सके थे।
फ्रेंच ओपन 2021 के उपविजेता ने कहा, ‘मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन से सीधे यहां आ रहा हूं, मौसम लगभग समान है। जब आप शीर्ष वरीय होते हैं तो जाहिर तौर पर यह कुछ फायदा देता है कि आप पहले मैच को छोड़ सकते हैं लेकिन कभी-कभी पहला मैच खेलने से आपको वह लय हासिल करने में मदद मिलती है, जिसकी बाद में आपको जरूरत पड़ती है। ”
करात्सेव के लिए 2021 काफी सफल रहा। वह ओपन युग में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पदार्पण करते हुए ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने। करात्सेव ने इसके बाद दो खिताब जीते और फिर एलेना वेस्नीना के साथ ओलंपिक में मिश्रित युगल का रजत पदक जीता। साथ ही सर्बिया ओपन में उन्होंने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को उनके घरेलू कोर्ट पर हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.