scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमखेलविश्व जूनियर शतरंज: दिव्या देशमुख को संयुक्त बढ़त

विश्व जूनियर शतरंज: दिव्या देशमुख को संयुक्त बढ़त

Text Size:

गांधीनगर, छह जून (भाषा) महिला ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने गुरुवार को यहां लड़कियों की विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में अजरबेजान की नार्मी अब्दीनोवा को करारी शिकस्त देकर 4.5 अंकों के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली।

दिव्या को कल तक शीर्ष पर चल रही अब्दीनोवा को हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी और महज 28 चालों में उन्होंने शह और मात देकर जीत दर्ज की।

पुरुष वर्ग में ग्रैंडमास्टर प्रणव आनंद ने वापसी करते हुए अनुज श्रीवात्री को हराया।

कोलंबिया के जोस गेब्रियल कार्डोसो अब कजाखस्तान के काजीबेक नोगिरबेक के साथ संभावित पांच में से 4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। प्रणव चार अंक के साथ उनके ठीक पीछे हैं जबकि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंडर-20 खिलाड़ी का फैसला करने वाले इस टूर्नामेंट अभी छह दौर खेले जाने बाकी हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments