scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमखेलडब्ल्यूपीएल मेगा नीलामी से पहले विश्व कप सितारों दीप्ति, वोल्वार्ट को टीमों ने किया रिलीज

डब्ल्यूपीएल मेगा नीलामी से पहले विश्व कप सितारों दीप्ति, वोल्वार्ट को टीमों ने किया रिलीज

Text Size:

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) हाल ही में संपन्न वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत की दीप्ति शर्मा और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की मेगा नीलामी से पहले यूपी वारियर्स और गुजरात जाइंट्स ने रिलीज कर दिया है ।

विश्व कप में 215 रन और 22 विकेट के साथ ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रही दीप्ति ने फाइनल में अर्धशतक जमाने के साथ पांच विकेट लिये थे । वह 2024 डब्ल्यूपीएल सत्र में भी ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रही थी ।

यूपी टीम ने हालांकि उन्हें बरकरार नहीं रखते हुए सिर्फ भारत की पूर्व अंडर 19 विश्व कप विजेता श्वेता सहरावत को टीम में रखा है ।

गुजरात जाइंट्स ने भी वोल्वार्ट को रिलीज कर दिया है जिन्होंने विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल में शतक लगाया था । जाइंट्स ने आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और एशले गार्डनर को बरकरार रखा है ।

भारतीयों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रौड्रिग्स, शेफाली वर्मा और रिचा घोष को उनकी टीमों ने बरकरार रखा है । आस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिसा हीली और मेग लैनिंग के अलावा न्यूजीलैंड की एमेलिया केर को भी रिलीज कर दिया गया है ।

दिल्ली टीम ने युवा निक्की प्रसाद को बरकरार रखा है । मुंबई इंडियंस ने जी कमलिनी, नेट स्किवेर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत को टीम में बरकरार रखा है । हरमनप्रीत ने टीम से स्किवेर ब्रंट को बरकरार रखने का आग्रह किया था ।

डब्ल्यूपीएल रिटेंशन नियमों के अनुसार हर टीम भारत के लिये खेल चुके तीन खिलाड़ियों, दो घरेलू खिलाड़ियों और दो विदेशी खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है ।

मेगा नीलामी 27 नवंबर को होगी ।

बरकरार रखे गए खिलाड़ियों की सूची :

मुंबई इंडियंस : नेट स्किवेर ब्रंट ( 3.5 करोड़), हरमनप्रीत कौर (2.5 करोड़), हीली मैथ्यूज ( 1.75 करोड़), अमनजोत कौर ( एक करोड़), जी कमलिनी ( 50 लाख रूपये )।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : स्मृति मंधाना ( 3.5 करोड़ ), रिचा घोष (2.75 करोड़), एलिसे पेरी ( दो करोड़ ) , श्रियांका पाटिल (60 लाख )

गुजरात जाइंट्स : एशले गार्डनर ( 3.5 करोड़), बेथ मूनी (2.5 करोड़)

यूपी वारियर्स : श्वेता सहरावत ( 50 लाख )

दिल्ली कैपिटल्स : जेमिमा रौड्रिग्स (2.2 करोड़), शेफाली वर्मा (2.2 करोड़), अनाबेल सदरलैंड (2.2 करोड़), मरिजाने काप (2.2 करोड़) , निक्की प्रसाद (50 लाख ) ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments