scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमखेलविराट जैसा विश्वस्तरीय खिलाड़ी लोगों की बातों से प्रभावित नहीं होता : राहुल

विराट जैसा विश्वस्तरीय खिलाड़ी लोगों की बातों से प्रभावित नहीं होता : राहुल

Text Size:

दुबई, 26 अगस्त (भाषा) कप्तान रोहित शर्मा की तरह ही भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान लोकेश राहुल ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लंबे समय से चल रहे खराब लय का बचाव करते हुए कहा कि ‘वह बाहर के शोर से प्रभावित नहीं है’।

भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक कोहली के खराब लय के कारण टीम के अंतिम एकादश में जगह को लेकर सवाल उठ रहे है।

राहुल ने कहा, ‘‘हम वास्तव में इस तरह की टिप्पणियों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। ये चीजें एक खिलाड़ी को प्रभावित नहीं करती। खासकर विराट जैसा विश्व स्तरीय खिलाड़ी बाहर के लोगों के विचारों से प्रभावित नहीं है।’’

कप्तान रहते हुए कोहली भी अपने खिलाड़ियों का ऐसे जवाब के साथ बचाव करते थे।

राहुल ने कहा, ‘‘ कोहली को छोटा सा ब्रेक (विश्राम) मिला और वह अपने खेल पर काम कर रहे हैं।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments