कुआलालंपुर, 17 अप्रैल (भाषा) भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी तन्वी खन्ना ने बृहस्पतिवार को यहां विश्व चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट (एशिया) के शुरुआती दौर में हांगकांग की शीर्ष वरीय एन चिंग चेंग को हराकर बड़ा उलटफेर किया।
विश्व रैंकिंग में 134वें स्थान पर काबिज तन्वी ने 76वें स्थान पर काबिज हांगकांग की खिलाड़ी को 3-1 (11-7 11-8 8-11 12-10) से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब अंतिम आठ में उनका मुकाबला हांगकांग की हेलेन टैंग (विश्व रैंकिंग 97) से होगा।
शुरुआती दौर के एक अन्य मैच में भारतीय खिलाड़ी अनहत सिंह ने फिलीपींस की जेमिका एरिबाडो को 3-0 (11-4 11-5 11-7) से आसानी से हरा दिया।
अनहत क्वार्टर फाइनल में जापानी प्रतिद्वंद्वी अकारी मिडोरिकावा से भिड़ेंगे।
दूसरी वरीय आकांक्षा सालुंखे ने जापान की निचली रैंक वाली रीसा सुगिमोटो को 3-0 (11-4 11-3 11-8) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उनका मुकाबला सिंगापुर की छठी वरीयता प्राप्त वाई यहान और यियोंग से होगा।
पुरुषों की स्पर्धा में विश्व में 63वें स्थान पर काबिज वीर चोटरानी ने निचली रैंकिंग वाले मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी ओंग साई हंग को 3-0 (11-7 11-8 14-12) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
अंतिम आठ में उनका सामना एक अन्य मलेशियाई खिलाड़ी मोहम्मद सयाफिक कमाल से होगा।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.