scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमखेलविश्व मुक्केबाजी कप : मीनाक्षी, पूजा ने भारत के दो पदक पक्के किये

विश्व मुक्केबाजी कप : मीनाक्षी, पूजा ने भारत के दो पदक पक्के किये

Text Size:

अस्ताना (कजाखस्तान), दो जुलाई (भाषा) मीनाक्षी (48 किलो ) और पूजा रानी (80 किलो) ने विश्व मुक्केबाजी कप के तीसरे दिन बुधवार को सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के दो पदक पक्के कर दिये ।

मीनाक्षी ने चीनी ताइपै की गुओ यि शुआन को 5 . 0 से हराया ।

पूजा रानी ने कजाखस्तान की गुलसाया येरजान को बंटे हुए फैसले पर 4 . 1 से मात दी ।

इससे पहले अनामिका (51 किलो) तुर्की की एइसेन तसकीन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई ।

पुरूष वर्ग में जादूमणी सिंह को फिलीपींस के जे ब्रायन ने करीबी मुकाबले में हरा दिया ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments