लिवरपूल, सात सितंबर (भाषा) भारतीय मुक्केबाज लक्ष्य चाहर ने रविवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों के 80 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता जॉर्डन के हुसैन इयाश को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए राउंड 16 में प्रवेश किया।
लक्ष्य ने रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 30 वर्षीय इयाश के खिलाफ आक्रामक शुरूआत की। जॉर्डन के अनुभवी खिलाड़ी ने दूसरे राउंड में अंतर कम करने में कामयाबी हासिल की। पर भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से शानदार जीत हासिल की।
पुरुषों की 55 किग्रा स्पर्धा में पवन बर्तवाल का अभियान उज्बेकिस्तान के मिर्जाखालिलोव मिराजिजबेक से 0-5 से मिली हार के साथ समाप्त हो गया।
भारत ने विश्व मुक्केबाजी के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पहली विश्व चैंपियनशिप में 20 सदस्यीय दल उतारा है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.