scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमखेलवूटी मास्टर्स गोल्फ : चौहान ने मनु गंडास के रिकॉर्ड की बराबरी की

वूटी मास्टर्स गोल्फ : चौहान ने मनु गंडास के रिकॉर्ड की बराबरी की

Text Size:

विकाराबाद ( तेलंगाना), 25 नवंबर ( भाषा ) महू के ओमप्रकाश चौहान ने पहले वूटी मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बाद 15 अंडर 129 के स्कोर के साथ मनु गंडास के नौ अंडर 63 के कोर्स रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और दो शॉट की बढत भी बना ली ।

गुरूग्राम के गंडास पहले दौर के बाद आगे चल रहे थे जो 13 अंडर 131 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है ।

एक करोड़ ईनामी राशि के टूर्नामेंट में अंगद चीमा तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 12 अंडर 132 स्कोर किया ।

कट में प्रवेश एक अंडर 143 पर मिला और 50 पेशेवर तथा एक अमैच्योर खिलाड़ी ने कट में प्रवेश किया ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments