scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलमहिला आईपीएल से अगले दस साल में अपराजेय हो जायेगी भारतीय टीम : हीली

महिला आईपीएल से अगले दस साल में अपराजेय हो जायेगी भारतीय टीम : हीली

Text Size:

वेलिंगटन, 30 मार्च ( भाषा ) आस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने अगले साल महिला आईपीएल शुरू करने की बीसीसीआई की योजना का समर्थन करते हुए कहा है कि इससे भारतीय टीम अगले दस साल में अपराजेय हो जायेगी ।

पिछले सप्ताह बीसीसीआई ने कहा था कि वह 2023 में महिला आईपीएल शुरू करने की सोच रहा है । इसे बोर्ड की सालाना आम सभा की बैठक में स्वीकृति मिलनी जरूरी है ।

हीली ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ यह घोषणा अच्छी है । हमें लगता है कि महिला क्रिकेट को इसकी जरूरत है । महिला बिग बैश लीग काफी सफल है और किया सुपर लीग भी अच्छा रहा । इसके बाद हंड्रेड टूर्नामेंट है और आईपीएल भी होने जा रहा है ।’’

उन्होंने कहा,‘‘ भारत में महिला क्रिकेट का बाजार अभी अनछुआ है । अब महिला आईपीएल से अगले दस साल में टीम अपराजेय हो जायेगी । भारत को घरेलू ढांचे को ठीक करना होगा ताकि उनकी शानदार महिला टीम अपनी प्रतिभा की बानगी पेश कर सके ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments