scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमखेलमहिला एफटीपी 2025-2029: भारत करेगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी

महिला एफटीपी 2025-2029: भारत करेगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी

Text Size:

दुबई, चार नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सोमवार को जारी 2025 से 2029 तक के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के मुताबिक भारतीय महिला टीम घरेलू श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेजबानी करेगी।

इन दोनों बड़ी टीमों के अलावा भारत इस दौरान बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की भी मेजबानी करेगा। जिम्बाब्वे हाल ही में एफटीपी में 11वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ है।

भारत की महिला टीम इन चार वर्षों में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा करेगी। एफटीपी में प्रत्येक सदस्य देश को अपने घरेलू मैदान और दूसरी टीम के घर में चार-चार श्रृंखलाएं खेलनी हैं।

 भारतीय टीम इसके अलावा 2026 में महिला टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी। इंग्लैंड महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ सदस्य देशों ने इस एफटीपी में अधिक टेस्ट मैच खेलने की मांग की है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज सभी बहु-प्रारूप श्रृंखला खेलने के लिए सहमत हैं, जिसमें वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया ऐसी अधिकतम श्रृंखला खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरान इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक श्रृंखला खेलेगी।’’

आईसीसी ने सदस्यों ने आपसी सहमति से इस चक्र में त्रिकोणीय श्रृंखलओं को भी शामिल किया है।

इस एफटीपी में आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के चौथे सत्र के लिए कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की। 2029 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए इसमें 11 टीमों को जगह दी गयी है। यह मौजूदा चक्र में शामिल 10 टीम से एक अधिक है।

आईसीसी महिला चैम्पियनशिप की रैंकिंग से महिला विश्व कप की टीमों का निर्धारण होता है।

वसीम खान ने कहा, ‘‘जिम्बाब्वे टूर्नामेंट ( आईसीसी महिला चैम्पियनशिप) में पहली बार खेलेगा। यह महिला क्रिकेट में व्यापक वैश्विक प्रतिनिधित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

टूर्नामेंट में अपनी पहली उपस्थिति में जिम्बाब्वे दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और श्रीलंका की मेजबानी करेगा तथा भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करेगा।

मई 2025 से अप्रैल 2029 तक चलने वाले इस एफटीपी में 400 से अधिक मैच खेले जायेंगे। इसमें वनडे की 44 श्रृंखला में 132 मैचों का जिक्र है।

वसीम खान ने कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान अन्य आईसीसी कार्यक्रमों में 2025 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (भारत), 2026 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (इंग्लैंड) और 2028 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (मेजबान की घोषणा अभी बाकी है) शामिल है।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments